Monday, February 16, 2015

Trees

पेड़ बचाओ, जीवन पाओ

* पेड़ बचेंगे तो बने रहेंगे हम...।

* वृक्ष धरा का आभूषण है करता दूर प्रदूषण है।

* बिना बात क्यों हार्न बजाएं ध्वनि प्रदूषण क्यों फैलाएं।

* अगर चाहिए लंबी आयु सेवन करें स्वच्छ जलवायु।

* वृक्षारोपण कार्य महान एक वृक्ष सौ पुत्र समान।

* पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं रोगों को दूर भगाएं।

* हमारा शरीर पंच तत्व से बना है। इसमें जल, वायु, अग्नि पृथ्वी और आकाश शामिल हैं।

* पर्यावरण का स्वच्छ एवं सन्तुलित होना मानव सभ्यता के अस्तित्व के लिए आवश्यक है।

No comments:

Post a Comment

शयन, उपवेशन, नेत्रपाणि प्रकाशन, गमन, आगमन, सभा वास, आगम, भोजन, नृत्य लिप्सा, कौतुक, निद्रा-अवस्था-कथन

  शयन , उपवेशन , नेत्रपाणि प्रकाशन , गमन , आगमन , सभा वास , आगम , भोजन , नृत्य लिप्सा , कौतुक , निद्रा-अवस्था-कथन   शयनं चोपवेशं च नेत्र...